Turkey Quran Burning: NATO में स्वीडन के शामिल होने का तुर्की विरोध कर रहा है। इसके खिलाफ स्वीडन के धुर दक्षिणपंथी समूह प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान तुर्की दूतावास के सामने कुरान जलाने का मामला सामने आया है। इसका तुर्की ने विरोध किया। अब पाकिस्तान ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह दुनिया के मुस्लिमों को आहत करने वाला कदम है।