पाकिस्‍तान उपचुनावों की 8 में से 6 सीटें जीतकर पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी PTI ने रचा इतिहास

इस्‍लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने रविवार को हुए उपचुनावों के बाद अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इन उपचुनावों के नतीजों की घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन पाकिस्‍तान की मीडिया की मानें तो पीटीआई ने अपनी आठ में छह सीटों पर फिर से कब्‍जा कर लिया है। पीटीआई ने राष्‍ट्रीय सभा की छह और पंजाब विधानसभा की दो सीटों पर जीत हासिल की है। मीडिया ने अपुष्‍ट और अनाधिकारिक तौर पर नतीजों के बारे में जानकारी दी है।

पाकिस्‍तान की मीडिया की मानें तो इमरान की पार्टी की पार्टी मरदान, पेशावर, चारसाद्दा, फैसलाबाद, नानकाना साहिब, कोरांगी, खानेवाल और बहावलनगर की सीट पर जीत हासिल करने की तरफ बढ़ रही है। हालांकि उसे मुल्‍तान और मलीर पर हार का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को सिर्फ एक ही सीट हासिल हुई है। पार्टी शेखूपुरा पर जीत हासिल कर सकती है जोकि उसकी अपनी ही सीट है।

नतीजे आने से पहले इमरान ने कहा है कि उनका सामना चुनाव आयोग और अनजान लोगों से है। चुनाव आयोग ने इमरान के धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। खैबर पख्‍तूनख्‍वां में इमरान और विपक्षी पार्टियों के समर्थको के बीच जमकर हिंसा हुई थी। पीटीआई का दावा है कि कराची में उसके वर्कर्स पर हमला हुआ है। साथ ही उसने चुनाव अधिकारी की तरफ से यहां पर वोट में गड़बड़ी करने की बात कही है।

पीटीआई के सेक्रेटरी जनरल असद उमर ने कहा है कि जिस दिशा में ये चुनाव बढ़ रहे हैं, वह शहबाज सरकार के चुनाव न कराने के फैसले पर सोचने का मौका देते हैं। उमर की मानें तो उन्‍हें अब अपनी गलती का अहसास करना होगा और पाकिस्‍तान को नए चुनावों की तरफ ले जाना चाहिए। उमर की मानें तो सरकार को देश की जनता के फैसले का सम्‍मान करना चाहिए। पीटीआई के नेता खुर्रम शेर जमान ने पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (PPP) पर चुनाव में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in