कोरोना महामारी को लेकर संकट पूरी तरह नहीं हुआ खत्म -WHO प्रमुख 

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। हालांकि इस बार पहले की तरह हालात खराब नहीं हैं और मृत्यु दर भी कम है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख ने ये चेतावनी दी है कि कोविड महामारी (Covid 19) पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। WHO प्रमुख टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस ने सरकारों से ये अपील की है कि वे बचाव नियमों में अपने जोखिम पर कमी करें। जिनेवा में संगठन की वार्षिक बैठक की शुरुआत करते हुए उन्होंने ये बात कही। WHO प्रमुख ने कहा कि कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग में कमी का मतलब ये है कि हम हालात को लेकर अपनी आंखें बंद कर रहे हैं। अभी भी जिन देशों की आय कम है, वहां के एक अरब लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वायरस के नए मामलों में मार्च के बाद से कई हफ्तों तक कमी देखी गई है और मौत के मामलों में भी कमी आई है। लेकिन हालात सुधरने और दुनिया के 60% लोगों के वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड महामारी हर जगह खत्म नहीं हुई है। 

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in