Taliban Pakistan Clash: तालिबान ने पाकिस्‍तानी सेना पर किया भीषण हमला, जंग जैसे हालात, चमन शहर को खाली कराया गया – taliban firing at pakistani troops chaman spin boldak crossing on afghanistan setback to shahbaz sharif

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और तालिबानी सैनिकों के बीच एक बार‍ फिर से जंग जैसे हालात बन गए हैं और अफगान सीमा डूरंड लाइन पर भीषण गोलाबारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की यह घटना चमन-स्पिन बोल्‍डाक सीमा क्रॉसिंग पर हुई है। बताया जा रहा है कि तालिबानी सैनिक तोप, मशीन गन और मोर्टार के जरिए पाकिस्‍तानी सेना पर घातक हमले कर रहे हैं। वहीं पाकिस्‍तानी सेना भी तालिबानी सैनिकों पर हमले कर रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं। तालिबान ने बड़े पैमाने पर अतिरिक्‍त सैनिकों को भेजा है। चमन शहर को खाली कराया जा रहा है।

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक तालिबान की ओर यह हमला किया गया है। घायल लोगों में महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। इस घटना को देखते हुए चमन के अस्‍पतालों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। यही नहीं तालिबानी इतने भीषण हमले कर रहे हैं कि अफगान सीमा पर मौजूद पाकिस्‍तानी इलाकों को खाली करा दिया गया है। तालिबानी कई भारी हथियारों की मदद से पाकिस्‍तानी इलाकों पर बारूद बरसा रहे हैं। कंधार के स्पिन बोल्‍डाक में तालिबानी कमांडर मावलावी मोहम्‍मद हाशिम ने बताया कि दोनों ही सेनाओें के बीच फिर से संघर्ष शुरू हो गया है।

अफगान इलाके पर कब्‍जा कर रहे थे पाकिस्‍तानी सैनिक

तालिबानी कमांडर ने यह भी दावा किया कि गोलीबारी के बाद भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। उसने और ज्‍यादा जानकारी नहीं दी। तालिबानी सूत्रों का कहना है कि पाकिस्‍तानी सैनिक डूरंड लाइन पर उनके इलाके पर कब्‍जे की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद तालिबान ने पलटवार किया है। इससे पहले रविवार को तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच इसी इलाके में भीषण गोलाबारी हुई थी। इस हमले में करीब 6 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि तालिबान ने माफी मांगी है और भविष्‍य में फिर से हमला नहीं करने का आश्‍वासन दिया है।

शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद पाकिस्‍तानी भड़क गए थे और उन्‍होंने पाकिस्‍तानी नागरिकों की हत्‍या पर सरकार के ठंडी प्रतिक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई थी। पाकिस्‍तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा कि अगर भारत ने पाकिस्‍तानियों की हत्‍या की होती तो क्‍या शहबाज शरीफ सरकार ऐसी ही प्रतिक्रिया देती। उन्‍होंने कहा कि कायरता दिखाते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्‍तान में तालिबानी राजदूत को तलब करके नागरिकों की मौत पर आपत्ति तक नहीं दर्ज कराई। उधर, तालिबान ने कहा है कि इस सीमा चौकी पर पाकिस्‍तानी जवान अफगान महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं और आम नागरिकों को परेशान किया जाता है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in