पटना: जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना महामारी से लाखों जिंदगियां मौत के मुंह में समा गई जबकि कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। जिसके कारण सरकार को विवश होकर देश की जनता को जान बचाने के लिए मजबूरी में लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी। जिससे कई लोगों की रोजी-रोटी बंद हो गई कई लोगों के खाने के लाले पड़ गए।
इस विपदा की घड़ी में BJP क्रीडा प्रकोष्ठ के द्वारा गरीब लोगों को पेट भरने के लिए लगातार आठवें दिन से शहर के सभी झुग्गी झोपड़ियों में भोजन वितरण किया जा रहा है ताकि कोई भी लोग भूखा ना रहे।
आजआठवें दिन एल सी टी घाट, मैनपुरा पटना में “सेवा ही संगठन” एवं कोई भूखा न रहे”अभियान के तहत जरूरतमंद व्यक्तियो के बीच भोजन(पूरी सब्जी) का वितरण भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, चंदन कुमार सहित कई पदाधिकारियो की उपस्थिति में भोजन वितरण किया गया।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation