बदायूं: बदायूं बिसौली कोतवाली क्षेत्र मे मंगलबार रात को एक छेड़छाड़ के आरोपी को मुंह काला करके गधे पर बिठा कर घुमाया गया। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम का बताया जा रहा है। बताते हैं कि मंगलवार रात एक 40 वर्षीय व्यक्ति एक महिला के घर में घुस गया उस वक्त महिला के परिवार वाले लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। आरोपी किसी तरह उसके कमरे में घुस गया और महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर महिला ने शोर मचा दिया जिससे परिवार के लोग अपनी चारपाई से उठकर आ गए तथा मोहल्ले के भी लोग घर से बाहर निकल आए आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके बाद उसे गली में ले जाकर उसका काला मुंह करके गधे पर बैठाकर रात में ही पूरे गांव में घुमाया। इसकी सूचना पाकर सीओ बिसौली विनय कुमार चौहान और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। देर रात तक गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा। सीओ ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।