नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी अनुमानों और एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए नीतीश कुमार की अगुवाई वाले NDA ने विपक्षी महागठबंधन को नजदीकी अंतर से हराकर एक बार फिर राज्य की कमान अपने हाथ में रखी है। एनडीए ने 125 सीट मिली हैं वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। बिहार की सबसे बड़ी आबादी यादव समाज की है। विधानसभा चुनाव के पूरे परिणामों पर नजर डालें तो बिहार की 17वीं विधानसभा में यादव विधायकों की संख्या में पिछली विधानसभा के मुकाबले कमी आई हैं। यादव समाज के कुल 55 विधायक इस बार जीत कर विधानसभा पहुँचे है। महागठबंधन ने 60 यादव उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमे से कुल 41 उम्मीदवारों जीत हासिल की है। बीजेपी ने 14 यादव उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जिसमे से कुल 7 विजयी हुए है, दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने 18 यादव उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमे से 7 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 2015 विधानसभा चुनाव मैं 62 यादव विधायक थे। इस बार यादव विधायकों की संख्या कम हुई है।