नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन की वकालत करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुरुवार (29 अप्रैल) को ट्वीट किया, ”भारत को मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन मिलनी चाहिए। सभी नागरिकों को नि:शुल्क टीकाकरण प्राप्त कराना होगा। उम्मीद है कि इस बार ऐसा हो सकेगा।”
कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाए, इस बात को लेकर राहुल गांधी कई बार मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। 28 अप्रैल को ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा, लोगों का पैसा कोविड वैक्सीन को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने वैक्सीन कंपनियों को दिया गया था। अब भारत सरकार वही लोगों को इन टीकों के लिए दुनिया में सबसे अधिक कीमत देने के लिए बोल रही है। एक बार फिर सिस्टम फेल हो गई है और मोदी-मित्र के लाभ के लिए हमारे नागरिकों को कीमत चुकानी पड़ रही है।
केंद्र सरकार ने 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की है। तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की वकालत की है। देश में 45 साल से पार वालों को क्रेंद सरकार द्वारा फ्री में वैक्सीनेट किया जा रहा है। लेकिन 18 से 45 वर्ष के बीच के उम्र वालों को वैक्सीन फ्री में देना है या पैसे लेने हैं, इसका फैसला क्रेंद सरकार ने राज्यों पर छोड़ा है। यूपी, एमपी, झारखंड, असम, ओड़िशा, दिल्ली सहित कई राज्यों ने फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान किया है।