कोलकाता: टीएमसी के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर के एक वीडियो चैट ने बंगाल के राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की तारीफ कर रहे है। अब प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि बीजेपी अपने नेताओं से ज्यादा मेरे क्लबहाउस चैट को ज्यादा गंभीरता से लेती है। बीजेपी ने बातचीत का चुनिंदा अंश जारी किया है। मैं चाहता हूं कि वो पूरी बातचीत जारी करें। वहीं चैट में शामिल पत्रकार पत्रकार रोहिणी सिंह और साक्षी जोशी ने भी प्रशांत किशोर का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने कुछ ही हिस्सा जारी किया है, वो बात वीडियो में नहीं आने दी जिसमें प्रशांत ममता की जीत का दावा कर रहे हैं।