काठमांडू: भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल ने कोरोना वैक्सीन की सप्लाई में देरी की शिकायत विदेशी मंत्री एस जयशंकर से की है। दरअसल, नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने शुक्रवार को एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की 1 लाख डोज की सप्लाई में देरी का मुद्दा उठाया। इसके अलावा इस बातचीत में दोनों देशों के बीच कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जाने वाली कोशिशों पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज नेपाल ने मांगी थी, जिसमें देरी हो रही है। इस देरी की वजह से नेपाल में दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान भी रूका हुआ है। आपको बता दें कि नेपाल ने भारत के साथ वैक्सीन की 2 लाख डोज का समझौता किया था, जिसमें से एक लाख डोज की सप्लाई हो चुकी है और एक लाख बाकि है।