लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना पर स्टार प्रचारक से सवाल पूछे है। अखिलेश यादव ने पूछा, ‘शामली उप्र में कोरोना के टीके की जगह कुत्ते के काटने पर लगाने वाले इंजेक्शन की जांच में क्या मिला?
– टीके बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना कैसे हुआ?
– टेस्ट कम व रिपोर्ट देर से क्यों?
– अस्पताल में बेड व जान बचाने वाली दवाइयों की कमी क्यों?’
दरअसल, ये सवाल प्रदेश में बढ़ते कोरोना ग्राफ, टीका करण के बाद भी मरीज को कोरोना होने पर अखिलेश यादव ने पूछे है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9695 नए मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए है।