नई दिल्ली: आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की बात कही है।, उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की है। आपको बता दें कि आज जहां पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है तो वहीं असम में अंतिम चरण के लिए मतदान किया जा रहा है जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग हो रही है।
मालूम हो कि मंगलवार को बंगाल में 31,असम में 40 , केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे। वोटिग को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस चरण के चुनाव के लिए केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने धुंआदार चुनाव प्रचार किया है।