नई दिल्ली: देश के मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस बोबड़े का कार्यकाल 23 अप्रैल को खत्म हो रहा है और इसी के साथ नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के लिए एनवी रमणा के नाम को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। जस्टिस एनवी रमणा 24 अप्रैल को भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। आपको बता दें कि जस्टिस एस ए बोबड़े ने ही जस्टिस एन वी रमणा के नाम की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति के पास ही इस सिफारिश को भेजा गया था और अब राष्ट्रपति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है।