नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार (18 मार्च) को एक दिन में 607 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इससे पहले साल 6 जनवरी 2021 को दिल्ली में 654 कोरोना केस सामने आए थे। दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते गुए मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने दिल्ली में सभी उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि वो तीन महीने के अंदर चौगुना काम करके पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए केंद्र सरकार से अपील की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, 18 साल से कम उम्र और कुछ मेडिकल कंडीशन वाले लोगों को छोड़कर सबके लिए हमें कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर देनी चाहिए। अगर आज केंद्र सरकार ये रोक हटा दे, तो हम 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।