मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी लगातार दूसरे दलों के हिन्दुत्व और देशभक्ति पर बात करती है लेकिन ये सब दिखावा है। ठाकरे ने कहा कि सिर्फ भारत माता की जय कह देने भर से कोई देशभक्त नहीं हो जाता है, क्या भाजपा के लोग बताएंगे कि क्यों आरएसएस ने स्वतंत्रता के आंदोलन से दूरी बनाकर रखी थी। वो क्यों अंग्रेजों के खिलाफ नहीं थे। बजट सत्र के दौरान बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, देश की आजादी के आंदोलन के वक्त शिवसेना नहीं थी। भाजपा का मातृ संगठन आरएएसएस भी आजादी के वक्त नहीं था, केवल भारत माता की जय बोलने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता है। ठाकरे ने काह कि जब बाबरी गिराई तो बाला साहेब ने जिम्मेदारी ली थी, बाकी लोग तो छिप गए थे। राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया लेकिन नाम इन्हें अपना चाहिए।