कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘देश नायक दिवस’ मनाया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमने आजादी के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया है। मैंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (23 जनवरी) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है औरयह मेरी मांग है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि नेताजी से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण फाइल है केंद्र सरकार उसका जल्द से जल्द निपटारा करे।