नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में भी कई वैक्सीन का ट्रायल चल रहा, जिसमें कुछ के ट्रायल अंतिम चरण में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो-तीन महीने में वैक्सीन आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस बीच वैक्सीन वितरण को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘पीएम मोदी कहते हैं कि देश में सभी को टीका लगेगा, जबकि बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा था कि बिहार के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। अब भारत सरकार कह रही कि कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा। वास्तव में पीएम मोदी किस चीज के साथ खड़े हैं।
दरअसल पिछले महीने बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, उस दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि बिहार के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी ने भी कई बार अपने संबोधन में कहा कि वैक्सीन पर देश के हर नागरिक का हक है, ऐसे में वो सबको दी जाएगी, लेकिन हाल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बयान जारी किया, जिस पर विवाद गर्मा गया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं कही थी। हम वैज्ञानिकों से चर्चा के बाद इसका विश्लेषण करेंगे।