नई दिल्ली: फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार चल रही है। इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में झूठ फैलाकर भाजपा ने जहरीला माहौल बनाया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी। लेकिन इसे कर रियायतें दी जाती हैं और देश को एक रखने के लिए जिम्मेदार लोगों को लोगों में गुस्सा भड़काने वाली फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। शरद पवार ने अपनी पार्टी की दिल्ली इकाई के अल्पसंख्यक विभाग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। कांग्रेस ने भी फिल्म के प्रचार के लिए भाजपा पर हमला बोला था।