देवरिया (आशुतोष यादव): अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह ने रबी फसल वर्ष 2022-23 के तहत प्रदेश सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत जनपद में गेहूं खरीद के प्रथम दिन गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गेहूँ खरीद की स्थिति एवं क्रय केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने सहकारी संघ भटौली गौरीबाजार, विपणन शाखा केंद्र गौरीबाजार तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक काँटे, नमी मापक यंत्र, छलना आदि की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों सभी आवश्यक अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर पेयजल उपलब्धता और किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था भी देखी। निरीक्षण के समय तक क्रय केंद्रों पर कोई भी किसान नहीं पहुंचा था। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी गेहूँ की फसल पककर तैयार नहीं हुई है। लेकिन, इस दौरान यदि कोई भी पंजीकृत किसान अपनी फसल बेचना चाहे तो क्रय की तैयारी पूरी है। जनपद में कुल 87 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ पंजीकृत किसान अपनी पैदावार बेच सकते हैं। प्रदेश सरकार ने 2015 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का मूल्य निर्धारित किया है, जो समयबद्ध तरीके से डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।