गरियाबंद: पूरा मामला गरियाबंद जिले का छुरा ब्लाक अंतर्गत जल संसाधन विभाग का ग्राम सेंदबाहरा का है । जहां ग्राम के किसानों ने जल संसाधन विभाग छुरा के अधिकारियों के उपर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं किसान चमार सिंह नागेश ने बताया कि ग्राम सेंदबाहरा अंतर्गत बेन्द्रा नाला पर जल संसाधन विभाग छुरा के द्वारा किसानों का खेतों में सिंचाई हेतु विगत वर्ष डायवर्सन का निर्माण किया गया है और खेतों में जिसका पानी हम सभी किसान उपयोग कर रहे हैं ।
इस वर्ष डायवर्सन से दो दिन पहले खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा था क्योंकि अभी पानी का सख्त जरूरत है। परन्तु अचानक से ग्राम का ब्रिज लाल नागेश जो कि जल संसाधन विभाग में पहले मेट का काम करता था उसने बांध में पहुंचकर गेट को बंद कर दिया और गेट में लगने वाले बोल्ट को उखाड़ कर लें गया जिससे बांध का गेट स्थाई रूप से बंद हो गया है । पानी नहीं मिलने से हम सभी परेशान हो गए और हम सभी किसानों ने ब्रिजलाल को इस संबंध में पूछताछ किया तो उसने सीधा कहां कि जल संसाधन विभाग छुरा से आदेश मिला है इस लिए गेट को बंद कर दिया हूं जो भी पूछना है साहब को जाकर पूछो इस पर सभी किसान छुरा जल संसाधन विभाग पहुंचे जहां एसडीओ जीकेपी भावे ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने बढ़िया काम किया है और तुम लोग नियम विरुद्ध कार्य किए हों मै मौके पर सब इंजीनियर को भेजता हूं इस तरह से बोला गया जबकि हम सभी किसानों ने उनसे निवेदन किया था ।
ऐसे में अगर हमारी सुनवाई नहीं होंगी तो जिला कलेक्टर के पास सभी किसान जायेंगे क्योंकि हम सभी किसान विभाग का दुर्व्यवहार से आहत हैं। जैसे ही किसानों का समस्या का जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ श्रमिक मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष लीना दुबे , जिला कोषाध्यक्ष स्वाती कोशले, ने जल संसाधन विभाग मे किसानों को समस्या का निराकरण करने हेतु कार्यलय पहुंचे पर एसडीओ अपने कार्यलय में नहीं मिले । स्थानीय पत्रकार ने जब इस संबंध में सब इंजीनियर से चर्चा किया तो कल सुबह सुबह 9बजे मौके पर पहुंचकर समस्या निदान का। बात कही । अब देखना है कि कब किसानों का समस्या निदान होता है और जल संसाधन विभाग अपने काम को करतीं हैं क्योंकि ऐसे कोई एक मामले नहीं है किसानों का न एक समस्या है । छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिला अध्यक्ष लीना दुबे, जिला कोषाध्यक्ष स्वाती कोशले एवं किसानों में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच सेम्हरा चमार सिंह नागेश,मोहन सिंह नागेश ग्राम पटेल, जयराम सोरी, आनंद राम,भुवन लाल, राधेश्याम ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर,घासीराम,हेमसिंह ठाकुर, भंवर सिंह,प्रितराम,दुकाल सिंह, गैंद सिंह,समारू, कांसीराम, रमेश, चम्पू, ज्ञान सिंह, दालेश्वर, प्रभु राम, आदि उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation