नई दिल्ली: एयर मार्शल वीआर चौधरी अगले वायुसेना प्रमुख होंगे। सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। वीआर चौधरी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर तैनात हैं। बता दें कि मौजूदा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 1 अक्टूबर से वीआर चौधरी कार्यभार संभालेंगे। चौधरी वर्मान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं और मिग-29 लड़ाकू विमानों के पायलट विशेषज्ञ रहे हैं। वह 1 अगस्त, 2020 से पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख थे। उन्हें एक लड़ाकू पायलट के रूप में 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया था, जहां लगभग 39 वर्ष तक उन्होंने अपनी सेवाएं दीं।