कटक : अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी का जन्मदिन के अवसर पर 23 जुलाई से पूरे भारत में यादव महासभा द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ई°. प्रदीप कुमार बेहेरा के निर्देशन मे आज कटक तेलिंगापीठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ई°. प्रदीप कुमार बेहेरा, कटक एसीपी चंदन घड़ेई, तेलिंगापीठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अफसर सुश्री स्वस्तितप्ता चौधरी, कटक जिला यादव महासभा अध्यक्ष ओर उत्कल यादव महासभा महासचिब प्रदीप बेहेरा, उत्कल युवा यादव महासभा सोंजोयक नंदलाल सिंह यादव, कटक जिला युवा यादव महासभा अध्यक्ष विनोद बेहेरा, उपाध्यक्ष तीर्थबासी बेहेरा, संपादक तरुण बेहेरा, सुभ्रांशु बेहेरा, आयोजक ओर कटक सदर यादव महासभा अध्यक्ष जनार्दन परिडा, कटक ज़िला बीजेडी उपाध्यक्ष ओर बारंग प्रखंड यादव अध्यक्ष विप्लव यादव, उराली सरपंच सुश्री आशालता बेहेरा, सरपंच नोमिनी महेंद्र बेहेरा, समाजसेवी हुरदानंद बेहेरा आदि मौजूद रहे और उन्होंने वृक्षारोपण किया। अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ई°. प्रदीप कुमार बेहेरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी और आयोजक कटक सदर यादव महासभा का अध्यक्ष जनार्दन परिडा के कार्यों की सराहना की।