महासमुंद: महासमुंद में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1 करोड़ 40 लाख रुपये के 7 क्विंटल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी पिकअप वैन में नारियल के रस्सी के बीच छुपाकर गजपति ओडिशा से बिहाके वैन में रस्सी से बांधकर बिहार ले जा रहे थे। बागबाहरा-पिथौरा मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा के साथ दबोचा है। पकड़े गए दोनों युवक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे है। दोनो इसके पहले ट्रेन से गांजा की तस्करी कर चुके है। पुलिस ने आरोपी से 7 क्विंटल गांजा, एक पिकअप वाहन, 6000 रुपये नगद जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation