देवरिया: महिला संबंधी समस्याओ के निराकरण हेतु जनपद देवरिया में “महिला ऐच्छिक ब्यूरो“ का गठन किया गया है, जिसमें पति-पत्नि के वाद-विवादों का निस्तारण पुलिस व सम्भ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से किया जाता है।इसी क्रम में जुलाई 20 को पुलिस कार्यालय जनपद देवरिया में स्थित महिला ऐच्छिक ब्यूरो के कार्यालय में जनपद के थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत से आये 01 पारिवारिक विवाद के मामले का महिला ऐच्छिक ब्यूरो में नियुक्त म0आ0 वर्तिका दूबे द्वारा काउन्सलिंग कर अथक प्रयास के बाद उन्हें समझा कर 01 जोड़े रीना पत्नी राकेश निवासी-करमहां थाना-गोैरीबाजार जनपद-देवरिया द्वारा अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को राजी हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक देवरिया के इस प्रयास से अब तक सैकड़ांे पति-पत्नि के जोड़ों को मिलाने का पुनीत कार्य किया गया है । जिसकी जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation