देवरिया: आज जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन के मनोरंजन कक्ष में आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास को शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी किया गया। जिलाधिकारी देवरिया द्वारा कहा गया कि वेैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास को सकुशल संपन्न कराया जाना प्रथम प्राथमिकता है, सम्मानित जनता से अपील किया गया कि त्यौहार हमारे लिये एक हर्षोल्लास का विषय है लेकिन वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जीवन रक्षा जरूरी है और संक्रमण को न फैलने दिया जाये यह भी जरूरी है, जिसके लिए अपने घरों में रहकर विधि विधान से त्यौहारों को मनाया जाये। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि त्यौहार व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये और किसी भी छोटी-से छोटी समस्या पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाये। कोई भी ऐसा माहौल उत्पन्न न हो जिससे शान्ति व्यवस्था में कोई खलल पड़े।
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि समस्त प्रभारी निरक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों के त्यौहार रजिस्टर को देख लें और पिछले वर्ष त्यौहार में शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों तथा संवेदनशील स्थानों के संबन्ध में कोई इन्द्राज हो तो उस पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाये। थानों पर बनायी गयी पोस्टर पार्टियों को त्यौहार से पूर्व क्षेत्र में समय से रवाना किया जाये। समस्त बीट पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने के संबन्ध में निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री सौरभ सिंह, उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती गुंजन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अम्बिका, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री कपिल मुनि, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचमलाल, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री देवानन्द, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation