कवर्धा: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो वाहनों की जबरदस्त भिंड़त हो गई। इस हादस में नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा एनएच रायपुर-जबलपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि मरने वाले एक व्यक्ति बोड़ला के नायब तहसीलदार है। डेढ़ घंटे तक क्षतिग्रस्त वाहन में सभी फंसे थे। कटर की सहायता से निकाला गया। घायल चंदन आबकारी विभाग में गार्ड है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने वाहन को सड़क से हटाने की कवायद में जुटा। बता दें कि कोरोना काल के बाद प्रदेश में सड़क हादसा का ग्राफ तेजी से बढ़ रहे है। आए दिन सड़के खून से लाल हो रहे है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation