गरियाबंद: गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक में पोषण स्तर आंकलन के लिए वजन त्योहार मनाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत एवं महिला बाल विकास सदस्य धनमती यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में आंगनबाड़ी मुड़ागांव कार्यकर्ता श्रीमती शोबनी नेताम, फूलमती मरकाम , सेक्टर पर्वेक्षक, श्रीमती सुदर ठाकुर आंगनवाड़ी केन्द्र धोबानमाल कार्यकर्ता श्रीमती रूखमणी यादव द्वारा बच्चों का वजन कराया गया।
धनमती यादव ने बच्चों के स्वास्थ्य स्तर बढ़ाने सुझाव दिये उन्होंने कहा कि 12से 15जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेेक्ट्रॉनिक मशीन से बच्चों का वजन लिया जाएगा वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने के साथ ही उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाली 0 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का वजन और ऊँचाई की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम मे पंच श्री शिवकुमार यादव, ए एन एम तारा दीवान , मितानिन केकती मांझी , बिलासी यादव , तहसील यादव मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एवं तहसील, ब्लॉक में पत्रकार (संवादाता)की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें,(9399128806)]