देवरिया: पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व थानाध्यक्ष भलुअनी के नेतृत्व में दिनांक 25/06/2021 को मय हमराह देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त मु0अ0स0 -67/2021 धारा- 379 भादवि की विवेचना में मामूर होकर ग्राम कर्मटार शेरखां में मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि कुईया स्कूल से चोरी हुए पैनल को दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर रखकर बरहज की तरफ जाने वाले हैं जल्दी करेंगे तो पकड़ में आ जाएगा इस सूचना पर पुलिस टीम मय हमराह मुखबिर खास को लेकर बरहज की तरफ चल दिए। ज्योहि शिवरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो मुखबिर खास ने दूर से इशारा किया कि यही दोनों व्यक्ति हैं जो मोटरसाइकिल से सोलर पैनल लाद के ले जा रहे हैं ।इस सूचना पर थाना बरहज -भलुअनी सीमा पर चेकिंग कर रहे थाना बरहज के उपनिरीक्षक श्री छोटेलाल कांस्टेबल दीपक राजभर व कांस्टेबल सौरभ चौबे ने दबिश देकर अभियुक्त गण 1-विनय कुमार प्रजापति पुत्र वृद्धि चंद प्रजापति उम्र 19 वर्ष
2- राजेश मिश्र पुत्र राम सजीवन मिश्र उम्र -22 वर्ष सकिनान-मरकडा थाना भलुअनी जनपद देवरिया को शिवरी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया पकड़े हुए अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी के तीन सोलर पैनल व घटना में प्रयुक्त वाहन हीरोग्लैमर यूपी 52 z-7954 के साथ गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation


Incredible deep cleaning, restored our apartment to perfection. Recommending to everyone. Best cleaning ever.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC