काशीपुर: रायगडा जिले कल्याण सिंगपुर प्रखंड के सिकोपई गांव से विस्थापित लोगों से भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने 12 साल पहले से ईसाई धर्म अपना लिए थे। आरोप है कि गांव के कुछ लोग ईसाई धर्म को विरोध करते हुए गांव छोड़कर जाने के लिए मजबूर किये। सिर्फ इतना ही नहीं, लौट आने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
रायगडा जिले भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें सूखा भोजन, मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराने के लिए गाँव गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें यह करने से मना कर दिया। हालांकि, भीम आर्मी ने इन निर्दोष दलितों के खिलाफ धर्म के आधार पर किए गए अत्याचारों की निंदा की है। इन्हें न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी को विनती की गई है।
काशीपुर रिपोर्टर आलाराम भत्रा की रिपोर्ट, यदु न्यूज नेशन