नई दिल्ली: पिछले साल की तरह इस बार भी ‘योग दिवस’ को कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर सेलिब्रेट किया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ी ही खास बात कही। उन्होंने कहा कि ‘COVID19 के दौरान योग की प्रासंगिकता बढ़ी है। योग ने हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को फिट बनाए रखने में मदद की है।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘हमें योग या अन्य शारीरिक गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। ये हमें कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे।’