पटना: जैसा कि आप सभी को पता है की covid-19 ने हमसे हमारे अपनो को छिना है इस महामारी मे लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है। उन सभी मृत लोगों की आत्माओ की शांति के लिए नोहसा, फुलवारी शरीफ, पटना मे सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों ने covid-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिवंगतों को अपने अपने धर्म के रीति रिवाज़ से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
साथ ही साथ कोरोना से ग्रसित लोगों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने के लिए भी दुआ किया गया। प्रार्थना समाप्त होने के बाद किशनगंज के विधायक इज़हरुल हुसैन ने लोगों से covid प्रोटोकॉल को पालन करने का आग्रह किया एवम् लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।
इस प्रार्थना सभा मे नोहसा की मुखिया कुमारी गीतु रानी, फ़ारूक़ रज़ा उर्फ डब्लू उलमा बोर्ड के प्रेसिडेंट सह सामाजिक कार्यकर्ता, महताब आलम सामाजिक कार्यकर्ता, अरशद अब्बास कांग्रेस प्रवक्ता, फ़ारूक़ रज़ा उर्फ डब्लू उलमा बोर्ड के प्रेसिडेंट सह सामाजिक कार्यकर्ता, शरफुद्दीन उर्फ छोटू सबीउल हक़ शमशी, मो0 खैरउद्दीन , मो0 सोनू , मो0 समीर , मो0 ज़मीर , कमरान, और नोहसा के ग्रामवासी उपस्थित हुए।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation