● आर.सी. वर्मा ने लगाई बरगद का पेड़, लोगों को समझाया वृक्षारोपण का महत्व
गरियाबंद: हैल्थ बैलनेस सेंटर देवभोग सीनापाली में पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमे ब्लॉक देवभोग में सबसे ज्यादा वृक्षारोपण करनेवाले स्वास्थ्य संयोजक श्री आर.सी. वर्मा ने दो बरगद के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का महत्व लोगों को समझाया।
सीनापाली हेल्थ वैलनेस सेंटर में पदस्थ सीनियर महिला स्वास्थ्य संयोजक ने बताया कि मै दो साल से इंतजार में थी कि वर्मा भैया ने सभी जगह बरगद पेड़ लगाए हैं, मै भी उनके ही हाथों से बरगद पेड़ किसी शुभ दिन पर जरूर लगवाऊंगी।
आज 20 किलोमीटर से आकर इस वृक्षारोपण कार्य को पूर्ण किया। मै वर्मा भैया का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही स्टॉफ में प्रियंका सिन्हा, त्रिवेणी ध्रुव और सत्यनारायण गोपाल, सूर्यवंशी का इस पुनीत कार्य में सराहनीय योगदान रहा तथा हर वर्ष वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं तहसील, ब्लॉक में रिपोर्टर की जरूरत है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें (9399128806)]