नई दिल्ली: आज (शनिवार) दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि 7 जून 2021, सोमवार से दिल्ली में मेट्रो का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जायेंगे।दिल्ली में कोरोना के दूसरे लहर के चलते 10 मई को मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था।सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोच में इसके लिए इंतजाम किये जायेंगे, यात्रियों को मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठना होगा ताकि उचित दूरी बनी रहे। इसके साथ ही मास्क भी पहनना भी जरुरी होगा, सरकार द्वारा जारी किये सभी नियमों का पालन करना जरुरी होगा। वहीं मेट्रो स्टेशन में घुसने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।