●कोविड मरीजो के इलाज में इसकी उपयोगिता अहम -डीएम
देवरिया: एमप्लस आर जी सोलर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5 अद्द आक्सीजन कन्सनटेटर 10 लीटर क्षमता के आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को कैम्प कार्यालय पर इस कम्पनी के इंजीनियर अभिषेक यादव एवं सचिन गौर द्वारा प्रदान किया गया।
कोरोना मरीजों के इलाज हेतु आक्सीजन कन्सनटेटर की उपलब्धता कराये जाने की आवश्यकता इस कम्पनी द्वारा महसूस की गयी और 5 आक्सीजन कन्सनटेटर जिला प्रशासन को डोनेट किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड महामारी में मरीजो के इलाज हेतु यह आक्सीजन कन्सनटेटर अत्यन्त ही उपयोगी है। उन्होने इस कम्पनी द्वारा डोनेट किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्यन्त ही पुनीत व मानवीय कार्य है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। मरीजों के इलाज में यह काफी उपयोगी व सुविधाजनक होगा।
उल्लेखनीय है कि एमप्लस आर जी सोलर पावर लिमिटेड द्वारा औरा चौरी के निकट बोडिया अनंत में सोलर प्लान्ट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। कम्पनी के इंजीनियर अभिषेक यादव ने बताया कि इस सोलर प्लान्ट से कतरारी विद्युत सबस्टेशन को सोलर आपूर्ति की जायेगी, जहां से उसके द्वारा आवश्यकतानुरुप आपूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation