पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधुबनी बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर जाकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना भी दी। जिसको लेकर सत्ता पर द्वारा सियासत भी गरमा गई है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह ने नेता विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष अपने माता-पिता के 15 साल के शासन को भूल गए हैं जिनके कार्यकाल में 118 नरसंहार हुए थे और अपराधियों को एक अन्य मार्ग में संरक्षण दिया जाता था। उस समय के शासनकाल को जनता की तक नहीं हुई है। नीतीश सरकार में शासन का राज है अपराधियों को कभी बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी अगर पाताल में भी चुके होंगे तो उन्हें पताल सर भी ढूंढ कर लाया जाएगा यही कारण है कि जो अपराधी प्रवीण झा हैं उनके घर की 1 सप्ताह के भीतर कुर्की जब्ती हुई है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation