पटना: नए सत्र में नई ऊर्जा, नए परिधान में अचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के सभी शिक्षक तैयार हैं जो की 12 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।उनका हौसला बुलंद और उनकी नूतन अध्यापन- शैली आपके बच्चों के भीतर जिज्ञासा, रोमांच और नई चेतना का उद्याम विस्फोट करेगी। बच्चों की तंद्रा टूटेगी और उनके भीतर ज्ञान का नया सूर्य चमकेगा। हमारा आशीर्वाद शिक्षकों के साथ, आपके प्यारे बच्चों को मिले यही हमारी प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं प्रतिबद्धता है।
सभी बच्चों से अनुरोध है कि समय पर सभी बच्चे उपस्थित हों। आशा है आप हमारी नई शैक्षणिक परिकल्पना और सपने को साकार करने में हमारी मदद करेंगे। ये सारी बातें राज ऋषि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने अचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के नए सत्र शुरू होने के उपलक्ष्य में कहीं।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation