सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को भव्य ढंग से संपन्न कराने के दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश
देवरिया: उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 19 मार्च को टाउन हाल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य रुप से आयोजित किये जाने को लेकर जनपद के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला अधिकारियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक की उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सामान्य को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनता तक संदेश पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो स्टाल लगाए जाएंगे उन्हें भव्य ढंग से आयोजित किया जाए ताकि आने वाले जन सामान्य उनकी विभागीय योजनाओं का और अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
अपर मुख्य सचिव श्री शुक्ला ने 19 मार्च से 24 मार्च तक तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तय कार्यक्रम व शासन के दिशा निर्देश अनुसार सभी आयोजनो को सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौपी गयी है, उसे पूरी तत्परता से निर्वहन करेगें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों के दौरान जिन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र आदि वितरित किये जाना हो उसकी सूची पूर्व से ही तैयार कर लिया जाये। उन्होने कार्यक्रमों में मा0 जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता कराये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराई तथा शासन व नोडल अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरुप जनपद में 4 वर्ष की उपलब्धियों के अवसर पर कार्यक्रमों की भव्यता के लिये आशवस्त किया एवं इसे जन सामान्य को भी जोडे जाने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने कार्यक्रम के रुपरेखा के बिन्दुवार नोडल् अधिकारी के संज्ञान में लाया।आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आलोक पांडेय, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, एडीएम एफ आर उमेश कुमार मंगला, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी श्रवण राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय पाण्डेय, उपनिदेशक कृषि डा एके मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation