केसिंगा: केसिंगा ब्लॉक उत्केला मिनी स्टेडियम में ओडिशा एसईएम और वाटर सप्लाई वर्कर्स फेडरेशन की ओर से सोमवार को एक आम बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष तुलाराम वाय ने की। बैठक में राज्य सचिव बैकुंठ नाथ महापात्र, सदस्य महेंद्र साहू, बंशीधर घिवला, धीरेंद्र बारिक और संतोष गोचायत उपस्थित थे।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation