त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चुनावी मोड में आने की जरुरत -डीएम
बेहतर माहौल बनाना पुलिस विभाग की है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी -एसपी
देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शान्तिपूर्ण निर्विध्न सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस लाइन के प्रेक्षा गृह में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने जुडे सभी विभागों की एक आवश्यक बैठक आहूत की। इस दौरान राजस्व, पुलिस व अन्य जुडे सभी विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियों को टीमभाव से संयुक्त समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आवश्यक बिन्दुओ एवं तैयारियों के लिये आपसी समन्वय रखते हुए नियमित रुप से अनुश्रवण किये जाने जाने को कहा गया।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि सभी को चुनाव मोड में आने की जरुरत है। सभी की यह संयुक्त जिम्मेदारी है कि जनपद में सकुशल शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न हो। उन्होने तहसील स्तर पर भी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को भी अपनी टीम की नियमित मिटिंग व अनुश्रवण किये जाने एवं कार्यवाहियों को संयुक्त रुप में किये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में सशस्त्रों को जमा कराने, उनके निरस्तीकरण/निलम्बन, असामाजिक तत्वों पर पाबंदी की कार्यवाही किये जाने एवं अवैध शराब निष्कर्षण पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की जरुरत पर बल देते हुए कहा गया कि निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव कराने में बेहतर माहौल बने, इसके लिये इन सभी कार्यवाहियों में काफी तत्परता व सक्रियता से कार्य किये जाये। मतदान केन्द्रों का भ्रमण भी पहले से सुनिश्चित कर ली जाये, रास्ते व कम्यूनिकेशन की व्यवस्था का आकलन कर लिया जाये।
पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिये बेहतर माहौल बनाने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पंचायत चुनाव कराना अत्यन्त ही चुनौतीपूर्ण होता है। इस लिये पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी पूरी तत्परता, सजगता दिखायें। क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी के साथ आपसी समन्वय रखें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो सहित हर मतदान केन्द्रों पर अपनी पैनी नजर रखें। कार्यवाहियों को समय से सुनिश्चित करें और हर संभव एहतियाती उपायों को अपनाये।
आयोजित इस बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, अम्बिका राम, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीएसओ विनय कुमार सिंह, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation