राजस्व एवं विकास विभाग द्वारा विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित किया गया बिदाई समारोह
देवरिया: विकास भवन गांधी सभागार में जनपद से र्निवतमान जिलाधिकारी अमित किशोर का विदाई समारोह राजस्व एवं विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ, जिसमें नवागत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी आदि शिरकत किये। इस दौरान नवागत जिलाधिकारी की धर्मपत्नी डा नेहा सिंह, स्थानान्तरित जिलाधिकारी के पिता श्री मुरलीधर मिश्र, जिलाधिकारी धर्मपत्नी प्रतिमा किशोर, डा0 तनुषा जीएन धर्मपत्नी सीडीओ भी उपस्थित रहे, जिनका स्वागत बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्थानान्तरित जिलाधिकारी श्री किशोर को भावभीनी बिदाई दी गयी। माल्यार्पण, बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। नवागत जिलाधिकारी श्री निरंजन, पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र, सीडीओ श्री जी एन आदि के द्वारा र्निवतमान जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भी दिया गया।
स्थानान्तरित जिलाधिकारी श्री किशोर ने देवरिया में मिले स्नेह व सम्मान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यहां मिला प्रेम सदैव यादगार रहेगा, इसे कभी भुलाया नही जा सकेगा। उन्होने कहा कि यहां मेरी जगह आये जिलाधिकारी श्री आशुतोष निरंजन बहुत कर्मठ, अनुभवी एवं व्यापक दृष्टिकोण के अधिकारी है। इनके कर्मठता से जनपद में विकास के कार्य और गतिशील होगा। फुल मालाओं से लदे स्थानान्तरित जिलाधिकारी श्री किशोर नवागत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों, विभागो के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि शासकीय परम्परा एवं कर्तव्य है कि स्थानान्तरण उपरान्त कृत्यों के सम्मान के लिये भावभीनी बिदाई दी जाती है। इस परम्परा का विर्वहन हुआ, इसके लिये सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि श्री किशोर एक ऊर्जावान, संवेदनशील व कर्मठ अधिकारी हैं। उनके कर्मठता के लिये जनपद के लोगो द्वारा सम्मान मिल रहा है, उसे सुनकर काफी प्रसन्नता हो रही है। वे जो भी अच्छे कार्य शुरु किये है और समयाभाव के कारण पूर्ण नही हो पाया है, उन सभी अधूरे कार्यो को पूरा करने का प्रयास होगा। उन्होने कहा कि श्री किशोर कार्य के प्रति समर्पित रहे है। आज जहां स्थानान्तरण के उपरान्त गये है, वह तैनाती भी चुनौतीपूर्ण है। हमे पूर्ण विश्वास है कि वहां भी अपने कर्मठता की लम्बी रेखा खीचेगें। सभी को रोशनी देने का कार्य करेगें। उन्होने उज्जवल भविष्य एवं परिवार के मंगल की कामना किये।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि श्री किशोर में कार्य करने की खास पद्धति रही है। वे अपने स्मरणों को याद करते हुए कहा कि उनमें असाधारण प्रतिभा है। कार्य करने का अलौकिक उत्साह है। उन्होने शुभकामना देते हुए कहा कि वे आगे भी अपने कर्तव्यों को उचाईं दें और वे सफलता प्राप्त करते हुए आदर्शो को प्रस्तुत करते रहें। उन्होने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि डीएम पूरे जनपद का संरक्षण के रुप में होता है। इनका भी हम सभी के प्रति स्नेह, आर्शीवाद व मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होने कहा कि यह सुखद संयोग है कि एक अच्छे डीएम जा रहे है तथा उतना ही अच्छे डीएम जनपद में आये हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी श्री जी एन ने कहा कि जिलाधिकारी से दो साल में बहुत कुछ सीखने को मिला, उनकी लोगो तक की पहुॅच लाजवाब है। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने कहा कि जनपद में मुझे र्निवतमान जिलाधिकारी से काफी कुछ सीखने को मिला, उनका सपोर्ट मिला, इसके लिये हम आभारी हैं।बिदाई कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीएम एफ आर उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडीशनल एसपी राजेश सोनकर, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, सलेमपुर ओम प्रकाश, भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, पीडी संजय पाण्डेय, डीडीओ श्रवण कुमार राय, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, सीएमएस ए एन वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation