सैंतला, यदु न्यूज़ नेशन (गोकुलानंद बागर्ती): गोलाबारूद फैक्ट्री बड़ामाल ने म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड MIL के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से सैंतला ब्लॉक के रेंगाली गांव में ‘ताल मुंडा’ तालाब को ठीक करके उसका पत्थर का टीला बनाया है। इस तालाब के उद्घाटन के मौके पर चीफ गेस्ट फैक्ट्री के चीफ मैनेजर प्रदीप कुमार दाश थे। उनके अलावा जनरल मैनेजर प्रभास भोई, ऑफिसर-इन-चार्ज हिमांशु कुमार त्रिपाठी, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर दिलीप चंद्र पटनायक, मैनेजर सुरेश्वर मेहर, जूनियर वर्क्स मैनेजर प्रकाश चंद्र साहू और दूसरे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। लोकल सरपंच जुगलाल माझी ने मेहमानों का स्वागत बुके और गिफ्ट देकर किया और प्रोग्राम का संचालन किया। लवेंद्र बेहरा, राजकुमार बेहरा ने मदद की। प्रोग्राम में आस-पास के गांवों की महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया।

