देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन विकास भवन के गांधी सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यो की सहित पोषण समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराये, जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पात्र जनो तक पहुॅचायें एवं रैकिंग वाले कार्य बिन्दुओं में इस माह में सुधार लाये, ताकि जनपद की रैकिंग बेहतर रहे, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कदापि न बरते, अन्यथा ऐसे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री निरंजन कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास मिशन, पंचायत भवनो के निर्माण की स्थिति, त्वरित आर्थिक विकास योजना, क्रिटिकल गैप के कार्यो, 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो कर परियोजनाओं, कृषि, पर्यटन, सिचाईं, बाढ, जल निगम, ग्रामोद्योग आदि विभागो के कार्यो की प्रगति समीक्षा की एवं जुडे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, डीडीओ श्रवण कुमार राय, पीडी संजय पाण्डेय, बीएसए संन्तोष राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीपीओ प्रभात कुमार, डीडीएजी डा ए के मिश्र, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, मृत्युजन्य चतुर्वेदी, डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, सीवीओ डा विकास साठ, डीएसओ विनय कुमार सिंह, सीडीपीओ गण, ईओ रोहित सिंह सहित जुडे विभिन्न विभागो कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation