हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पत्रकार अतुलराज यादव का सम्मान

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया प्रतापगढ़ शाखा द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिले के तेज़ तर्रार युवा पत्रकार अतुलराज यादव को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। जेएमडी न्यूज़ के जिला संवाददाता निष्पक्ष निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले युवा पत्रकार अतुल राज यादव को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया प्रतापगढ़ शाखा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शाल प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। जिले की पत्रकारिता में सात वर्षों के भीतर अपनी निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी से जिले की पत्रकारिता में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले अतुलराज यादव इलैक्ट्रोनिक मीडिया के साथ साथ प्रिंट मीडिया में भी बतौर जिला और क्षेत्रीय संवाददाता संवाददाता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। पिछले सात वर्षों की पत्रकारिता में खोजी पत्रकारिता के साथ साथ भ्रष्टाचार के तमाम मुद्दों को उजागर किया है। जनसरोकार से जुड़ी ख़बरें और समस्या को खबरों के जरिए संबंधित विभाग में रखकर जनता को बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में मददगार रहे हैं। ग्राम सभा सहेरूआ की तमाम जनसरोकार से जुड़ी ज्वलंत समस्या को उठाकर ग्राम सभा सहेरुआ की कई वर्षों पुरानी समस्या को हल करवाने में अहम भूमिका निभाई है। सदर मोड़ के निकट स्थित ऋषभ पैलेस में आयोजित हुआ था कार्यक्रम। इस मौके पर महासचिव महफूज हसन, कोषाध्यक्ष सलमान खान, विश्वविजेता टाइम्स के ब्यूरो बृजेंद्र सिंह बबलू, विधि संवादाता निर्भय प्रताप सिंह, बृजबिमला वाणी अखबार के संपादक गौरव श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, सद्दाम खान, उदयराज, रशीद अहमद, मुकीम अहमद, वरिष्ठ पत्रकार जौवाद अहमद, रुस्तम, अमित कुमार सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in