मुनि वृंद का मंगल भावना समारोह आयोजित

धर्म की भावना जोरहाट वासी में बढ़ती रहे- मुनि प्रशांत

जोरहाट  (बर्धमान जैन): मुनि श्री प्रशांत कुमार जी, मुनिश्री कुमुद कुमार जी का तेरापंथ भवन में 17 दिवसीय प्रवास की संपन्नता पर मंगल भावना समारोह आयोजित हुआ। जनसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री प्रशांत कुमार जी ने कहा- जीवन में धर्म का बहुत महत्व होता है। धर्म की आराधना करने और करवाने के लिए साधु पद विहार करते है। गृहस्थ जीवन में अर्थ के साथ धर्म का संतुलन रहना चाहिए। धर्म से ही जीवन में वास्तविक शांति की प्राप्ति होती है। भारतीय संस्कृति में धार्मिकता का समावेश रहा है। आध्यात्मिकता हमारी आत्मा है।

जोरहाट का प्रवास अपने-अपने में सुखद रहा।मर्यादा महोत्सव का सफलतम आयोजन कर जोरहाट वासियों ने अपनी एकता, कार्य कुशलता का परिचय दिया। जोरहाट की पहचान को आगे बढ़ाया है। जोरहाट के समाज में आपसी सौहार्द का भाव प्रशंसनीय है। धर्म की भावना जोरहाट वासियों में बढ़ती रहे। तेरापंथ भवन का उपयोग धर्म साधना के लिए होता रहे। सामायिक की साधना से जीवन पवित्र बनता है। आचार्य श्री प्रमुख सागर जी की प्रमोद भावना उदाहरणीय है। मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी परिसर अपने आप में पवित्र स्थान है।


मुनि श्री कुमुद कुमार जी ने कहा- संत यायावर होते है। धर्म का प्रसार करना साधु का एक कार्य है। गुवाहाटी चातुर्मास के पश्चात अनेकों क्षेत्रों की सार संभाल करते हुए जोरहाट आना हुआ। यहां का प्रवास एवं मर्यादा महोत्सव यादगार रहा। यहां के श्रावक समाज में श्रद्धा , भक्ति भावना है। सभा के नेतृत्व में तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् ,सभा ने रास्ते की उल्लेखनीय सेवा की। विविध कार्यक्रमों के द्वारा धार्मिक प्रवृत्तियां आयोजित हुई। अनेकों कार्यकर्ताओं ने समय का नियोजन कर धर्म संघ की सेवा की। धर्म स्थान का उपयोग धर्म साधना के लिए होता है तो धर्म स्थान का महत्व बढ़ता है।
सभा मंत्री धीरज कुंडलिया ने बताया मुनि श्री का 17 दिवसीय प्रवास तेरापंथ भवन में शुभ कारी, मंगलकारी रहा समाज में जागृति आई। मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी परिसर का आत्मीय सहयोग प्राप्त हुआ। मर्यादा महोत्सव के कार्यक्रम के लिए महेश्वरी भवन ने उदारमना होकर स्थान उपलब्ध किया।

पूर्णतः सहयोग प्रदान कर आपसी प्रेम सौहार्द का परिचय दिया। सभा अध्यक्ष रतनलाल भंसाली, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नैतिक पिंचा, महिला मंडल मंत्री संतोष हीरावत, सभा मंत्री धीरज कुंडलिया, तेयुप मंत्री हेमंत बरडिया, छतर सिंह चोरड़िया, उपासिका सरोज भंसाली, विकास भंसाली, धीरज बैद, गर्वित कुंडलियां, परि हीरावत, श्रीमती प्रभा दुगड़, मधु पिंचा, स्मिता बैद, सरिता दुगड़, मंजु भंडारी, जतन देवी बैद, सारिका भंसाली, गजराज बैद, अनुप दुगड़, देवचंद बैद, ने अपने विचार गीत एवं वक्तव्य के द्वारा व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मनुजा पिंचा ने किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in