छात्राओं के साथ सिविल ड्रेस में एंटी रोमियो महिला पुलिस

मान्धाता पुलिस भयमुक्त वातावरण से जनता के बीच विश्वास पैदा कर रही है

मान्धाता (सुरेश यादव): छात्राओं और महिलाओं को देखकर छींटाकशी और छेड़खानी करने वालो के साथ सख्ती से निपटने के लिए थानाध्यक्ष सुभाष यादव के मार्गदर्शन में मान्धाता कोतवाली पुलिस टीम सख्त नज़र आ रही है। पिछले दिनों कमला शरण इंटर कालेज की घटना को गंभीरता से लेते हुए मान्धाता कोतवाली की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम सख्त नज़र आ रही है और अब सिविल ड्रेस में छात्राओं के साथ रहकर मजनुओं को सबक सिखाने का मन बना ली है। कमला शरण इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम की दो महिला पुलिस और साथ में दो पुरुष पुलिस और एक सब इंस्पेक्टर सिविल ड्रेस में छात्राओं के आने जाने वाले रास्ते मझगंवा पर गये। एंटी रोमियो टीम के इस तरकीब से सड़क के किनारे खड़े रहकर छींटाकशी करने वाले लोग अब नजर नहीं आ रहे हैं। थानाध्यक्ष सुभाष यादव के मार्गदर्शन में बहुत ही सराहनीय कार्य जनता को भय मुक्त वातावरण देने के लिए किया जा रहा है। काफी अफवाह बाजी के बावजूद कमला शरण इंटर कालेज के पास हुए विवाद प्रकरण में थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने एक सूझबूझ से भरे अधिकारी का परिचय देते हुए मामले को शांत करने में सराहनीय भूमिका निभाई है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in