vice president jagdeep dhankhar said now no one can escape from law gave students of dhanbad iit ism homework mdn | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा

XLRI के प्लेटिनम जुबली समारोह में भी शामिल हुए धनखड़

धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, उपराष्ट्रपति ने जमशेदपुर के जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर नवाचार और उद्यम को परिभाषित करता है. यह संस्थान उसी का प्रतीक है. भारत आज तेज गति से विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहा है और यह बढ़त अजेय है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं. हमने यूके को पीछे छोड़ा है और अब जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ने वाले हैं. विश्व बैंक के अध्यक्ष के बयान का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने डिजिटल क्षेत्र में पिछले एक दशक में जो करिश्मा किया है, वह 47 वर्षों में भी संभव नहीं था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in