मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर आज गेट और पुलिस चौकी के भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि शहीद अनूप सिंह की शहादत गांव, समाज और युवा वर्ग के प्रेरणादायी है। शहीद अनूप सिंह के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है और हम हमेशा इस परिवार के साथ खड़े है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ग्राम सभा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर ब्लाक प्रमुख निधि से अमृत सरोवर बनाया जायेगा। ब्लाक प्रमुख अशफाक अहमद ने भूमि पूजन समारोह मे उपस्थित शहीद अनूप सिंह के पिता को पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने जिलाधिकारी संजीव रंजन का पुष्पगुच्छ भेजकर स्वागत किया। इस समारोह मे सासंद संगम लाल गुप्ता, विधायक जीतलाल पटेल, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष, सहित भारी संख्या मे ग्राम सभा बेलखरी के लोग उपस्थित थे।