सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग के विद्यार्थियों ने विभाग स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता में प्राप्त किए प्रथम स्थान

देवभोग : विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राजिम विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव {बौद्धिक प्रतियोगिता}2023-24 सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में संपन्न हुआ। राजिमविभाग के अंतर्गत गरियाबंद, धमतरी ,एवं महासमुंद जिला अंतर्गत कुल 19 विद्यालयों से 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग से कुल10 भैया बहनों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 4भैया एवं 3बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

बाल वर्ग संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम से खिरसिंदु नायक ,अमन प्रताप पांड़े,एवं जगदीश नागेश ने पूरे राजिम विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमद्भागवत गीता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम से धनंजय दुर्गा प्रथम स्थान, एवं पौराणिक आख्यान,प्रेरक प्रसंग एवं ऐतिहासिक घटनाचक्र पर आधारित कथाकथन प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से वेदप्रकाश नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से किशोर वर्ग श्री रामचरितमानस प्रथमाक्षरी प्रतियोगिता में कक्षा नवम से दीपिका नायक, दीपिका यादव एवं वर्षा प्रियदर्शिनी पांड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता भैया बहनों का चयन छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। भैया बहनों को तैयारी एवं मार्गदर्शन कराने में विद्यालय के बौद्धिक विभाग प्रमुख आचार्य हेमंत यादव का विशेष योगदान रहा। सफलता प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय संचालन समिति के सुधीर भाई पटेल, राजेश अग्रवाल, विजय मिश्रा, लक्ष्मी नारायण अवस्थी ,सूर्यमन यादव , तस्मित पात्र, लक्ष्मीकांत बेहरा ,रामकुमार नागेश, विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार साहू प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी एवं समस्त आचार्य दीदियों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य राजकुमार यादव ने दी है।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in