मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा की समस्या के साथ साथ विकास कार्य से जुड़ी तमाम समस्या को लेकर जनता दरबार मे लोगो का आना अनवरत जारी है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद जनता की समस्या को सुनने के बाद हल करने का भरपूर प्रयास करते है, यही वजह है कि जनता दरबार मे प्रत्येक बुधवार को लगातार भीड बढ रही है, जनता की समस्या को लेकर आम जनता के साथ साथ समाजसेवी और नेता भी पहुंच रहे है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जनता की समस्या पर काम चल रहा है, लोग विकास कार्य पूरा होने पर दुआओ से नवाजे यही मेरी मंशा है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि आज विकास कार्य तेजी से हो रहे है जल्द ही विधवा, वृद्धा और दिव्याग पेंशन के लिए शिविर लगाया जायेगा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अहमद ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए इन्टर लॉकिंग, खडंजा , और पानी की टंकी की व्यवस्था हो रही है जनता की तमाम समस्या पर अंकुश लग रहा है ।