The Vaccine War ने कमाये 1200 रुपये, KRK बोले- विवेक अग्निहोत्री ने रचा इतिहास, पठान-जवान का रिकॉर्ड…

विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म, ‘द वैक्सीन वॉर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिश्रित रिव्यू मिला था. हालांकि जितनी उम्मीद थी ये मूवी उनता खास कमाल नहीं कर पाई.
The Vaccine War

बताया जा रहा है कि द वैक्सीन वॉर करीब 10 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. हालांकि, यह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है.

The Vaccine War

अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अभिनीत ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. 3 अक्टूबर को इसने बमुश्किल कोई पैसा कमाया.

The Vaccine War

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह फिल्म 28 सितंबर को केवल 1.3 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे ‘फुकरे 3’ और कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज किया गया था.

The Vaccine War

‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में मंगलवार, 3 अक्टूबर को एक और गिरावट देखी गई और इसकी कमाई केवल 65 लाख रुपये रही.

The Vaccine War

इस लिहाज से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7.80 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, ‘द वैक्सीन वॉर’ को हिंदी बेल्ट में 3 अक्टूबर को कुल मिलाकर 10.77 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली.

The Vaccine War

अब केआरके ने विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, द वैक्सीन वॉर फिल्म #वैक्सीन वॉर ने मंगलवार को #पठान और #जवान के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नेट 1200 रुपये का कलेक्शन किया.

The Vaccine War

उन्होंने कहा, बधाई हो@vivekagnihotriएक नया इतिहास रचने के लिए. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब केआरके ने किसी मूवी का मजाक उड़ाया है.

The Vaccine War

अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके मशहूर हस्तियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वह हर किसी का मजाक उड़ाने के लिए काफी फेमस है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in